Meerut News : प्रशासन के आदेशानुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया सख्ती से वाहन चैकिंग अभियान।

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर मे आज ट्रैफिक पुलिस के टी आई श्री बसंत अधिकारी जी ने प्रशासन के आदेश पर हापुड़ रोड चौराहे पर चैकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने चालान काटने का कारण बताया कि सीट बेल्ट न लगाना, प्रदुषण, इंश्योरेंस, मास्क के बिना नजर आए, हेल्मेट के बिना नजर आए, यातायात के नियमो का उल्लंघन, रेड लाइट क्रास करना आदि। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उन्होंने वाहन चला रहे लोगो को हिदायत दी कि हेल्मेट और मास्क पहन कर घर से निकले। और वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाऐ। यातायात के नियमो का पालन करने के सुक्षाव देते हुए। बसंत जी के नेतृत्व मे उनकी पुरी टीम ने लगभग 272 चालान काटे।
प्रशासन के आदेशानुसार पुरे शहर मे सख्ती के साथ अभियान चलाया गया। और जनता को यातायात के नियमो का पालन करने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिए गए। निर्देश न मानने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी बताया ।