Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: थाना सरधना पुलिस द्वारा डबल मर्डर का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू

जनपद मेरठ में 13 अगस्त को थानाक्षेत्र सरधना के जंगल ग्राम नानू नाले में दो महिलाओ के शव मिले थे। शाहरुख पुत्र इन्साफ निवासी ग्राम बदरुद्दीन नगर नानू सरधना मेरठ, द्वारा शिनाख्त कराने पर ज्ञात हुआ कि मृतका अफसाना पुत्री इन्साद उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम बदरूद्दीन नगर नानू थाना सरधना जनपद मेरठ, मृतका हिना पुत्री श्री फजरूर्लरहमान निवासी सीमापुरी दिल्ली है । जिसके सम्बन्ध में वादी श्री शाहरुख पुत्र श्री इन्साफ निवासी ग्राम बदरुद्दीननगर नानू सरधना मेरठ की तहरीरी सूचना के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 533/2021 धारा 364,342,302,201 गौरव पुत्र छिद्दा निवासी ग्राम नानू थाना सरधना जनपद मेरठ व एक व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध थाना सरधना पर पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना अभियुक्त आकाश शर्मा पुत्र सुभाषचन्द शर्मा निवासी डाबका थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ का नाम प्रकाश में आया। उक्त घटना के क्रम में 15 अगस्त को मुकदमा अपराध संख्या 533/2021 धारा 364,342,302,201 आईपीसी का खुलासा करते हुये मुकदमा उपरोक्त में मुखबिर की सूचना पर नानू गाँव से रतौली जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त गौरव पुत्र छिद्दा निवासी ग्राम बदरूद्दीन नगर नानू थाना सरधना जनपद मेरठ व आकाश शर्मा पुत्र सुभाषचन्द शर्मा निवासी ग्राम डाबका थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ को समय 04:20 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गौरव पुत्र छिद्दा उपरोक्त की निशादेही पर मुकदमा अपराध संख्या 533/2021 धारा 364,342,302,201 की घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर आलाकत्ल बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गौरव के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 536/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया ।
पूछताछ का विवरण अभियुक्त गौरव उपरोक्त से घटना के बारे मे पूछताछ की गयी तो बताया कि अफसाना मेरे गाँव की ही है तथा अफसाना से मेरे काफी समय से प्रेम समबन्ध थे। हिना, अफसाना के भाई की सगी साली है दोनो ही नोएडा मे ममूरा मे किराये पर रह रही थी । मै अफसाना से मिलने नोएडा गया था तो मेरी किसी बात को लेकर अफसाना से कहासुनी हो गई थी, तो दोनो ने मेरे साथ मारपीट व किसी मुकदमे मे फसाने की धमकी दी थी मै वापस अपने घर नानू आ गया था तो मैने यह बात अपने मित्र आकाश शर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र शर्मा निवासी ग्राम डाबका थाना कंकरखेडा जिला मेरठ को बुलाकर नानू मे अफसाना व हिना की बात बतायी थी । हम दोनो ने मिलकर अफसाना व हिना की हत्या करके ठिकाने लगाने की राय बनायी थी और 10 अगस्त की शाम को मै व आकाश नानू के ही अमजद की इको कार नंबर UP 12 AM 2023 को लेकर नोएडा मे ममूरा गये थे व अफसाना व हिना को फोन करके बुलाकर कार मे शापिंग कराने का बहाना करके बैठाकर नोएडा से मेरठ रोड की ओर ले आये थे, कार आकाश चला रहा था रास्ते में गाडी मे ही हिना के सिर मे तमंचे से गोली मार दी थी तथा अपने गांव नानू व रतौली के बीच गन्दे नाले के पास ले जाकर अफसाना को गाडी से उतारकर आकाश की मदद से अफसाना के सीने मे गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा पुलिस से बचने के लिये दोनो के शवो को मैने व आकाश ने उठाकर गन्दे नाले मे फेक दिया था मै कार से ही आकाश को उसके घर के सामने डाबका छोडकर वापस आया तथा गाडी को गंगनहर के पानी मे धोकर गाडी को अमजद को सुबह दे आया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता गौरव त्यागी पुत्र छिद्दा सिंह निवासी ग्राम बदरूद्दीन नगर नानू थाना सरधना जनपद मेरठ। आकाश शर्मा पुत्र सुभाषचन्द शर्मा निवासी ग्राम डाबका थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ। बरामदगी का विवरण
एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस 315 बोर।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स