संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 23 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में 21 फरवरी की रात्रि में अभियुक्तगण द्वारा शिक्षिका को नशीला पदार्थ सुघांकर बेहोश कर तकिया से मुहँ दबाकर हत्या करने के सम्बन्ध में थाना नौचन्दी पर वादी ओम प्रकाश रहेजा पुत्र स्वर्गीय मांगाराम रहेजा निवासी अशोका मार्किट गली नंबर 03 खतौली जिला मुजफ्फरनगर की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 67/2021 धारा 34/302 भादवि बनाम संजय लूथरा पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर सिंह लूथरा निवासी शास्त्रीनगर सैक्टर 02 थाना नौचन्दी जनपद मेरठ। व डाक्टर रजत भारद्वाज पुत्र स्वर्गीय कृष्ण भारद्वाज निवासी सेक्टर 02 शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी मेरठ पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में तत्परता से कार्यवाही करते हुये दोनों वाछिंत अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पूछने पर बाजारु औरतो से घर पर शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करना जिनका विरोध करने पर दोनो के द्वारा शिक्षिका की हत्या करना बताया तथा अभियुक्तगण की हस्वनिशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक तकिया, एक बैडशीट, एक तौलिया, एक शीशी ISOFLURANE IP व अभियुक्त रजत द्वारा घटना के समय पहना ट्रेक सूट का अपर बरामद किया गया।
गिरफ्तारी अभियुक्तः-
संजय लूथरा पुत्र स्वर्गीय श्री जोगिंदर सिंह लूथरा निवासी मकान नंबर 484/2 शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ।
डाक्टर रजत भारद्वाज पुत्र स्वर्गीय कृष्ण भारद्वाज निवासी मकान नंबर 483/2 शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
एक तकिया ,एक बैडशीट,एक तौलिया, एक शीशी ISOFLURANE IP
अभियुक्त रजत द्वारा घटना के समय पहना ट्रेक सूट का अपर।
गिरफ्तार करने वाली टीम
एसएचओ श्री प्रेमचन्द शर्मा
निरीक्षक अपराध श्री रामसजीवन
वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार व मुकेश कुमार व शहजाद खान व निकुंज व प्रविन्द्र कुमार
व ओपेन्द्र कुमार व रीना।