मेरठ न्यूज: थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर अपराधी को मुठभेड में एक अभियुक्त गिरफ्तार किया

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के निर्देशन में 25 मार्च को समय 09:20 बजे उपनिरीक्षक आरिफ अली व उपनिरीक्षक व उत्तम कुमार व प्रशान्त कुमार व धर्मेन्द्र पंवार की टीम द्वारा जीमखाना मैदान गहलौत रोड के पास अभियुक्त मोहसीन उर्फ जोनसीना उर्फ लाला पुत्र मुन्ना निवासी मोहल्ला कृष्णपाडा थाना कोतवाली मेरठ को पुलिस मुठभेड के दौरान एक अवैध तंमचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस, 2 किलो 900 किग्रा गांजा तथा एक चोरी की होण्डा साईन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है अभियुक्त थाना कोतवाली का प्रचलित दुराचारी नंबर 233ए है तथा अभियुक्त जनपद मेरठ में TOP-10 अपराधियों की सूची में चिन्हित है। जो जगह-जगह से बाईक चोरी करके बेच देता है तथा गांजे की ब्रिकी करता है। पुलिस मुठभेड व अवैध तमंचा, कारतूस, गांजा तथा चोरी की मोटर साइकिल की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर
मुकदमा अपराध संख्या 41/2021 धारा 307 भादवि व ? Vo wax Nt मुकदमा अपराध संख्या 42/2021 धारा 411/414 भादवि व मुकदमा अपराध संख्या 43/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 44/2021 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण-
मोहसीन उर्फ जोनसीना उर्फ लाला पुत्र मुन्ना निवासी मोहल्ला कृष्णपाडा थाना कोतवाली मेरठ।
अभियुक्त गण से की गयी बरामदगी का विवरण- एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस .315 बोर, गांजा 2 किलो 900 किग्रा, चोरी की होण्डा साईन मोटर साइकिल बिना नम्बर।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
उपनिरीक्षक आरिफ अली व उपनिरीक्षक उत्तम कुमार, ओर प्रशान्त कुमार व धर्मेन्द्र पंवार शामिल थे।