Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
Meerut News: शासन द्वारा कोविड 19 को लेकर चलाया विशेष अभियान।

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर मे आज शासन द्वारा कोविड 19 की रोकथाम हेतु चलाऐ जा रहे अभियान के तहत थाना रेलवे रोड पुलिस द्वारा एस आई पुष्पेनद्र सिंह के नेतृत्व मे जैन नगर तिराहे पर बिना मास्क लगाए जा रहे व्यक्तियो की चैकिंग की व जुर्माना वसूल किया। रेलवे रोड पर मास्क आदि को लेकर विशेष अभियान चलाया। एस आई थाना रेलवे रोड श्री पुष्पेनद्र सिंह जी से बात की तो बताया की। उन्होंने आज मास्क को लेकर 8 चालान काटे। 4000 रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया। चालान काटने का कारण बताया कि मास्क के बिना नजर आए, हेल्मेट के बिना नजर आए, यातायात के नियमो का उल्लंघन, करना आदि। थाना पुलिस ने बताया कि उन्होंने वाहन चला रहे लोगो को हिदायत दी कि हेल्मेट और मास्क पहन कर घर से निकले।