संवाददाता मनीष गुप्ता : उत्तर प्रदेश पुलिस की योजना सवेरा लाखो बुजुर्गों के जीवन में उजाला भरने का कार्य कर रही है। योजना के तहत कोई भी बुजुर्ग 112 यूपी पर कॉल करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के बाद यदि किसी बुजुर्ग को सुरक्षा सम्बन्धी मदद की जरूरत होती है तो संबंधित थाने की पुलिस या 112 की पीआरवी मौके पर पहुंच कर सहायता पहुंचाने का कार्य करती है। मेरठ जिले में अब तक 18619 बुजुर्ग सवेरा में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। जिला व थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिक सेल का गठन किया गया है।

पंजीकरण इस तरह होता है
112 पर सीधे कॉल करके बुजुर्ग अपना प्राथमिक पंजीकरण करवा सकते हैं। प्राथमिक पंजीकरण के बाद स्थानीय थाने या चौकी से बीट के पुलिस कर्मी बुजुर्ग के घर जा कर उनका गहन पंजीकरण करते हैं। गहन पंजीकरण में बुजुर्ग से संबंधित जानकारियां ( जो बुजुर्ग देना चाहे) दर्ज की जाती है।
योजना का उदेश्य
क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के साथ नियमित मेल मिलाप हो। उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक परेशानियों को शुरुआती स्तर पर ही हल किया जा सके। जिससे नागरिकों में सुरक्षा का भाव बना रहे।
इस तरह पहुंचाई गई मदद
01. जनपद मेरठ की पीआरवी 3780 थाना क्षेत्र ब्रह्मपुरी के अंतर्गत दिनांक 23 दिसंबर को समय करीब 01:27 पर इवेंट नंबर P 23032008826 कॉलर श्रीमती विजयलक्ष्मी ने मोबाइल नम्बर 7830552776 से घटना स्थल सरावती लोक से सूचना दी कि राशन की जरूरत है। इसलिए पुलिस सहायता चाहिए। और उनका बेटा मंटेली वीक है। सूचना मिलते ही पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची। और मौके पर जा कर देखा कि एक वृद्ध महिला जिसकी उम्र 65-70 वर्ष के लगभग होगी। जिसके घर पर राशन पूर्णत खत्म हो चुका था। राशन के संबंध में मुख्यालय 112 से डिस्पैच ऑफिसर द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कोई मदद नहीं मिलने पर पीआरवी 3780 पर मौजूद आरक्षी शिव कुमार व पायलट प्रवीण कुमार ने वृद्ध महिला को उनकी पूर्ति के सापेक्ष समस्त राशन निशुल्क प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है।
02. जनपद मेरठ की पीआरवी 3794 थाना क्षेत्र दौराला के अंतर्गत दिनांक 01 अप्रैल को समय करीब 10:06 पर इवेंट नंबर P 01042006267 पर कॉलर नताशा ने मोबाइल नम्बर 8218081467 सूचना दी कि पड़ोसी को खाने को सहायता चाहिए।
इस तरह पहुंचाई गई मदद:
सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी कर्मियों ने तत्काल कॉलर से संपर्क कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक वृद्ध महिला जिसकी उम्र 70-75 वर्ष होगी। जो अकेली रहती हैं। उसके पास परिवार का कोई भी सदस्य नहीं रहता है। लोक डाउन होने की वजह से वृद्ध महिला के पास पैसे नहीं थे। और न ही खाने के लिए राशन था। पीआरवी कर्मियों ने पड़ोसियों से महिला की जानकारी की। तो पड़ोसियों ने बताया कि महिला अकेली रहती है। सूचना पर विश्वास करते हुए पीआरवी कर्मियों ने अपने पास से कुछ धन देकर दुकान खुलने पर पड़ोसियों से राशन लाने का अनुरोध किया गया। जिससे महिला अपनी जरूरत के सापेक्ष खाद्द सामग्री खरीद सके।
बुजुर्ग इन मामलों में ले सकते हैं मदद
पंजीकृत अकेले रहने वाले बुजुर्ग की सुरक्षा और उन्हें तुरंत सहायता पहुंचना योजना का मुख्य उद्देश्य है। बुजुर्ग किसी परिजन या आस पास रहने वाले लोगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर और अन्य किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की मदद ले सकते हैं।