मेरठ न्यूज: मवाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में आज दिनांक 19 जनवरी दिन मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देशन में स्थान सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मवाना परिसर में श्रीमान ADM महोदय प्रशासन व श्रीमान SDM महोदय मवाना व तहसीलदार मवाना तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस में सम्मिलित अधिकारियो, कर्मचारियों तथा आम जनता की मौजूदगी में विगत सप्ताह थाना मवाना पुलिस द्वारा गौकशी /गौहत्या तथा हिन्दू लडकियों के धर्मान्तरण को रोकने समबन्धी सराहनीय कार्यो के लिये कस्बा मवाना की जनता द्वारा भाव- विभोर होकर अत्यधिक हर्षोल्लास के साथ तहसील परिसर मे ही प्रभारी निरीक्षक मवाना श्री प्रेमचन्द्र शर्मा को फूलमालायें, अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा मवाना पुलिस तथा जनपद मेरठ पुलिस के कार्यो की भूरि- भूरिं प्रशंसा सामान्य जनता द्वारा तथा उपस्थित अधिकारियो द्वारा करतल ध्वनि के साथ की गयी।