मेरठ न्यूज: संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

संवाददाता : रेनू
मेरठ जिल में आज दिनाँक 6 जून को जनपद मेरठ में तहसील मवाना पर सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मेरठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्या के समाधान हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

इस दौरान सभी फरियादी समस्या के निस्तारण की उम्मीद लेकर आए थे। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी ने मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जनसमस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस में बहुत लौगों ने शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किए गए, जिसमें शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। बहुत विभागों की शिकायतें आईं थी। जिसमें कितने ही मामलों का तो निस्तारण मौके पर किया गया।




