Meerut News: Public grievances were heard in Tehsil Sardhana by District Magistrate Meerut and Senior Superintendent of Police.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
जिलाधिकारी मेरठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा तहसील सरधना में आमजन की शिकायतों को सुना गया। एवं उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के लिए शिकायत से सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया। शिकायतों का प्रकार जैस किसी का मूल निवास, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जमीनी कागज आदि कागजों को बनवाने के लिए तहसील में विभाग बने होते हैं। जब इन कागजों से संबंधित कोई भी काम समय पर नहीं हो पाता है तो आम जनता तहसीलदार से इसकी शिकायत करते हैं। तहसीलदार अपने स्तर पर इन समस्याओं का निस्तारण करते हैं। लेकिन जब तहसीलदार के स्तर से भी इन सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाता है तब फरियादी अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी जी के पास जाता है। जिलाधिकारी जी उस समस्या से संबंधित विभाग को आदेश जारी करते है की तुरंत इन फरियादी की समस्या का समाधान किया जाए। और खुद भी जिलाधिकारी जी अन्य अधिकारियों को अपने साथ लेकर तहसील पर एक बैठक आयोजित करते हैं। जिसमे फरियादियों की सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है।