Meerut News : थाना पुलिस ने पकड़ा बाईक चोर

संवाददाता : मनीष गुप्ता
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर (कैंट) मेरठ के नेतृत्व मे चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चैकिंग दिनांक 23.11.2020 को सोतीगंज चौराहे पर रविन्द्रपुरी की तरफ जाने वाली सड़क पर दो शातिर किस्म के अपराधी मौ0 राजा पुत्र मौ0 मेहराज निवासी मकान नंबर 511 ऊचा सधीक नगर थाना लिसाड़ी गेट व आबिद उफ॔ लाल पुत्र सलीम निवासी मस्जिद के सामने हवेली सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ जिसमे अभियुक्त मौ0 राजा गिरफ्तार हुआ तथा अभियुक्त आबिद उफ॔ लाल मौका पाकर फरार हो गया। इनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाईकिल बरामद हुई। तथा पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि मैं और मेरी साथी आबिद ने यह मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की थी। जिसे हम बेचने निकले थे । मैं और मेरा साथी आबिद फाइनेंस पर भी मोटरसाइकिल व स्कूटी निकलवाकर लोगो को धोके से बेच देते है। तथा बैंक के रूपये नही देते है।