मेरठ न्यूज: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

संवाददाता: मनीष गुप्ता
ईस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के विज्ञान विभाग में आज 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन किया गया। रसायन विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ सुधा गोयल ने नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी. वी. रमन को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व रमन प्रभाव के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। छात्राओं से तार्किक सोच विकसित करने का आह्वान किया।
डॉ ममता सिंह, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग ने विज्ञान को जीवन के प्रत्येक पहलू में विद्यमान बताते हुए अपने विचार सारगर्भित तरीके से रखें। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनिया गुप्ता विभागाध्यक्ष गणित ने किया। डॉ रेनू अग्रवाल, डॉ दीप्ति सक्सेना, मीना राजपूत, निशा गुप्ता शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।