मेरठ न्यूज: फिल्म बनाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र में ठगी करने वाले लोगो की गिरफ्तारी हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कंकरखेड़ा के कुशल मार्गदर्शन में थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा फिल्म बनाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना कंकरखेड़ा पर रोहित गिल,रमन,भरतसिंह,एवं कैलाश चन्द्र द्वारा महा फिल्म प्रोडक्शन हॉउस चण्डीगढ़ द्वारा फिल्म बनाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के विरुद्ध वर्ष 2019 में एवं वर्ष 2021 में चार मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिसमें महा फिल्म के कथित डायरेक्टर बेअंत सिंह, पलक सिंह, सागर, हितेश, चेतन जायसवाल एवं रविंद्र के विरुद्ध यह अभियोग पंजीकृत किए गए थे। गिरोह द्वारा भोले भाले लोगों को फिल्म में पैसा लगाकर पैसे को दोगुना करने के नाम पर लगभग ₹20000000 की ठगी की गई थी । इस पर शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज किए गए थे, इससे पूर्व इस गिरोह के चेतन जायसवाल को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है 06 अगस्त को इसी गिरोह का एक और सदस्य हितेश जोकि करनाल का निवासी है को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उसको जेल भेजा जा रहा है तथा इस ग्रुप के मुख्य आरोपी बेअंत सिंह, पलक सिंह ,रविंदर एवं सागर की तलाश की जा रही है।