Meerut News: Navami Bhandara filled the stomach of the devotees.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज देश भर में राम नवमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। आज के दिन सभी माताएं बहनें अपना व्रत पूर्ण कर माता रानी को भोग लगाकर व्रत पूरा करती है। और माता रानी के नाम का भंडारे का आयोजन करती है। भंडारे के माध्यम से हलवा पूड़ी सब्जी का प्रबंध किया जाता है। और आने जाने वाले लोगो को भोजन कराया जाता है।
नवरात्रि के अलावा भी यहां पर जैन धर्म को मानने वाले लोग महीने में दो तीन बार भंडारा आयोजित करते रहते हैं। क्योंकि जैन मंदिर के आस पास कुछ भिकारी और गरीब लोग रहते हैं। और पास में ही रेलवे स्टेशन भी है। जहा पर ऐसे भी लोग है। जिनके सिर पर झोपड़ी भी नहीं है। और दो वक्त की रोटी के लिए तरसते रहते हैं। उनका पेट भरने के लिए जैन धर्म के लोग मंदिर पर महीने में दो तीन बार भंडारा आयोजित करते रहते हैं।