Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

Meerut News: मुस्लिम बहनो ने दिया ईमानदारी और सौहार्द का परिचय।

संवाददाता : मनीष गुप्ता

मेरठ शहर मे आज प्रभारी निरीक्षक श्री राजेंद्र कुमार त्यागी जी के थाना देहली गेट क्षेत्र मे मुस्लिम बहनो ने दिया ईमानदारी और सौहार्द की मिसाल। आज श्रीमती चांदनी पत्नी अल्लाह बख्श निवासी बागपत गेट थाना दिल्ली गेट मेरठ व नसीम बानो पुत्री जमील उद्दीन निवासी कोटला बाजार थाना दिल्ली गेट थाने पर उपस्थित हुई। उनके द्वारा बताया गया कि एक सैमसंग का एंड्राइड मोबाइल हमें कल रात के समय पड़ा मिला था जिस पर ओम लिखा हुआ है तथा कृष्ण जी की तस्वीर विंडो पर लगी है

Meerut News: Muslim sisters showed honesty and harmony.

इनके द्वारा आज के परिवेश में लोग हिंदू-मुस्लिम को बांटने का कार्य करते हैं अपनी ईमानदारी और अच्छाई का परिचय देते हुए तथा एक भाईचारे का पूरे समाज को संदेश देते हुए उपरोक्त मोबाइल को थाने पर लाकर दाखिल किया मोबाइल के मालिक से संपर्क कर थाने पर बुलवाया गया मोबाइल के मालिक का नाम विपिन गुप्ता पुत्र श्री चेतन प्रसाद गुप्ता निवासी 709/ 10 फूल बाग कॉलोनी थाना नौचंदी जनपद मेरठ को इन महिलाओं के समक्ष ही मोबाइल सुपुर्द किया गया महिलाओं को प्रभारी निरीक्षक दिल्ली गेट की तरफ से इनके उत्साह वर्जन के लिए दोनों को प्रशस्ति पत्र दिए गए

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स