Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर पिस्टल सहित गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में 04 अप्रैल को एसटीएफ (STF) मेरठ के उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में थाना कंकरखेड़ा पुलिस के साझा अभियान में मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर सहीबुद्दीन पुत्र नसीमुद्दीन निवासी निलोहा थाना मवाना जनपद मेरठ मुखबिर की सूचना पर कंकरखेड़ा के जेवरी गांव के पास से 03:40 बजे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल 30 बोर व 7 जिंदा कारतूस एवं एक स्कूटी बिना नंबर की बरामद की गई है । अभियुक्त से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई है गिरफ्तार अभियुक्त सहीबुद्दीन पुत्र नासिमुद्दीन ग्राम निलोहा थाना मवाना मेरठ का निवासी है, यह मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य है । इसी गैंग का एक सक्रिय सदस्य बैसर जो कि मुजफ्फरनगर जेल में बंद है, ने नदीम खन्द्रवाली कांधला जनपद शामली की हत्या करने के लिए सहीबुद्दीन को कहा था। सहीबुद्दीन का सुफियान सहारनपुर जो कि मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य है, के साथ हत्या करने की योजना थी । पूर्व में जनपद सहारनपुर से एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है । यह रंगदारी मुकीम काला गैंग के सदस्यों के कहने पर इसके द्वारा मांगी गई थी। वर्तमान समय में यह मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य है। 2017 में मुजफ्फरनगर जेल में बंद होने के दौरान सम्पर्क में आया था तबसे ही इस गैंग का सक्रिय सदस्य था। लगभग 6 महीना पहले डॉक्टर से रंगदारी वाले मामले में जेल से छूटकर आया था और गैंग की हर तरह से मदद कर रहा था। आज थाना कंकरखेड़ा से पिस्टल के साथ नदीम की हत्या करने से पहले ही एस. टी.एफ. एवं कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सहीबुद्दीन पुत्र नासिमुद्दीन ग्राम निलोहा थाना मवाना मेरठ ।
बरामदगी का विवरण पिस्टल 30 बोर कंट्री मेड व 7 जिंदा कारतुस 30 बोर व स्कूटी बिना नम्बर।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स