Meerut News: Mitran Welfare Society distributed food for Rs 5.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में थाना पलवपुरम के अंतर्गत आज 27 जून को सप्ताहिक लाकडाउन के दिन मित्रान् वेलफेयर सोसायटी ने गरीबों, मजदूरों, कामगारों, जरूरतमंदों लोगों को दोपहर के समय 5 रूपये में पेटभर भोजन वितरण किया गया। विंकलागों के लिए यहाँ भोजन नि:शुल्क है साप्ताहिक लाकडाउन लगने पर भी यह लोग बहुत डरे हुए हैं। ऐसे में इनके लिए दो वक्त का खाना बड़ी ही नेमत है। आज पेट भरने से लोग इनको दिल से दुआएं दे रहे हैं। मेरठ जिले में खाना मिलने पर गरीबों और मजदूर लोगों के चेहरों की मुस्कान लोट आई है। देश में कोरोना वायरस की वजह से पिछले काफी समय से सबकुछ बंद होने से सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ा है। बहुत गरीब लोग तो ऐसे भी हैं, जिनके पास खाने का किसी भी तरफ का कोई इंतजाम तक नहीं था। मेरठ में बहुत संसथाओ ने लोगों का पेट भरने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। सभी कहीं न कहीं अब एक नए चेहरे के साथ लोगों की मदद कर रहे है। बहुत सारे लोग जो रोज ही कमाते और रोज ही खाते थे, लॉकडाउन की वजह से उनको किसी भी तरह का काम-धंधा नही मिल रहा है। जिस कारण इन पर ओर इनके परिवार पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है। बहुत गरीब लोग तो पुलिस के पास भी फोन करके मदद मांग रहे हैं। कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है। उनकी मदद की जाए। बहुत सी संस्थाओं ने सूखे राशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई हैं। फुटपाथ पर लोगों की कतारें लगी हुई है। ये वो लोग हैं जो रोजाना कमाने खाने वाले थे और जिनका रोजगार बंद हो गया है।कोई रिक्शा वाला है, जिसके रिक्शे पर बैठने को अब कोई सवारी नहीं है। कुछ मजदूर भी हैं, जिनके पास कोई मजदूरी नहीं, जिनको खाना खिलाने की जिम्मेदारी अपने संस्थाओं ने कंधों पर ले ली है। इनकी खिदमत में पूरा संस्था के लोग लगे हुए है।