मेरठ न्यूज: मीरा गैंस एजेन्सी से गैंस सिलेन्डर चोरी करने वाले गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मेरठ, पुलिस अधीक्षक महोदय नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी महोदय सिविल लाईन के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी की अगुवाई में दिनांक 20 मई को मीरा गैस एजेन्सी से एजेन्सी के बाहर रखे गैस सिलेन्डर को चोरी करने वाले दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । गैस सिलेंडर चोरी वाले अभियुक्त गण के कब्जे से चोरी किया गया गैस सिलेन्डर बरामद किया गया है । जिसके सम्बंध में थाना नौचंदी पर मुकदमा अपराध संख्या 219/21 धारा 379,411 पंजीकृत हुआ है । अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तारी अभियुक्तगणः–
अतीक पुत्र अनीस निवासी-गली नंबर 06 ढवाईनगर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ, अनस पुत्र सलीम निवासी-गली नंबर -06 ढवाईनगर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
बरामदगी का विवरणः-
1.एक गैस सिलेन्डर भारत कम्पनी का (चुराया हुआ)
2.घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल – होंडा साईन