मेरठ न्यूज: मास्क, हेलमेट व चुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान।

संवादाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट के आदेशानुसार क्षेत्र में कोविड को लेकर मास्क ना पहने वाले व हेलमेट ना पहने वाले और चुनाव को ध्यान में रखते हुए जगह जगह टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट के वाहन चालकों को रोका गया। उनकी तलाशी ली गई। चेकिंग अभियान का मुख्य कारण कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार से किसी घटना को अंजाम ना दे सके।
चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष रूप सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन द्वारा सभी गांव क्षेत्रों में चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय पर पुलिस बल के साथ मार्च निकाला जा रहा है। जिस से की चुनाव के दौरान गांव देहात में शांति व्यवस्था बनी रहे। किसी भी प्रकार शांति व्यवस्था भंग ना हो। इसलिए असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।