संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 31 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देशन में थाना मवाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विकास उर्फ छोटू पुत्र जोगेन्द्र निवासी ग्राम खेडी मनिहार को फलावदा चौराहा जंगल ग्राम खेडी मनिहार से अवैध शराब व एक सैन्ट्रो गाडी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विकास के कब्जे से कुल 08 पेटी अवैध शराब 7 पेटी 20-20 मार्का अवैध शराब METRO COUNTRY LIQUOR A DISTT, SONEPAT (HARYANA) तथा पव्वे पर सन्तरा देशी शराब ई.एन.ए. द्वारा निर्मित (FOR SALE IN HARYANA ONLY) दोनो पेटियो में कुल 384 पव्वे बरामद हुये। तथा एक गाडी सेन्ट्रो कार नं0 DL 3C AA 3579 जिससे अवैध शराब लायी जा रही थी बरामद हुई। तथा अभियुक्त विकास उर्फ छोटू का एक साथी जीतू पुत्र जोगेन्द्र गाडी से उतरकर भागने मे सफल रहा । जिसके समबन्ध में थाना मवाना पर मुकदमा अपराध संख्या 55/2021 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त विकास को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
विकास उर्फ छोटू पुत्र जोगेन्द्र निवासी ग्राम खेडी मनिहार थाना मवाना जनपद मेऱठ उम्र करीब 24 वर्ष।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
जीतू पुत्र जोगेन्द्र निवासी ग्राम खेडी मनिहार थाना मवाना जनपद मेऱठ।
बरामदगी का विवरणः-
7 पेटी शराब 20-20 मार्का अवैध शराब METRO COUNTRY LIQUOR A RARE BLEND OF PREMIUM GRAIN ENA जिसमे पव्वे पर 20-20 ( FOR SALE IN HARYANA ONLY) कुल 336 पव्वे
1 पेटी शराब पर FALCON FROST FALCON DISTILLERIES LIMITED VILLAGE JAHARI, DISTT, SONEPAT (HARYANA) तथा पव्वे पर सन्तरा देशी शराब ई.एन.ए. द्वारा निर्मित ( FOR SALE IN HARYANA ONLY) कुल 48 पव्वे
एक गाडी सैन्ट्रो नम्बर DL 3CAA 3579
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रेमचन्द शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना, जगवीर सिंह थाना मवाना व संजय पूनिया शामिल थे।