मेरठ न्यूज: जहरखुरानी करके जेवरात व नगदी लूटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 24 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए चैकिंग अभियान के दौरान व कोविड -19 साप्ताहिक बन्दी का पालन कराते हुए तथा तलाश वांछित अपराधी मे एसआई मोहसिन अहमद व अमित कुमार व संदीप कुमार द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 68/2021 धारा 328/379 पंजीकृत मे जहरखुरानी करने वाले अभियुक्त को 24 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर समय 09:05 बजे अभियुक्त रईस उर्फ बिल्लोरी पुत्र इकलास निवासी गली नंबर 11 श्यामनगर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ को माल 55.90 ग्राम पीली धातु के जेवरात 26 नग व घटना मे प्रयुक्त ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बंध मे थाना देहली गेट पर जहरखुरानी कर सोने के जेवारात व नगदी चोरी करने के सम्बंध मे दिनांक 19 अप्रैल को सुरेन्द्र वर्मा पुत्र स्वर्गीय जगदीश वर्मा निवासी कोटद्वार जनपद पोडी गढवाल उत्तराखण्ड की लिखित तहरीर पर कायम किया गया था। तथा अभियुक्त ने उक्त घटना को अपने साथी नफीस निवासी इत्तेफाकनगर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ के साथ करना कबूल किया है। नफीस घटना के समय से ही फरार चल रहा है। अभियुक्त रईस उर्फ बिल्लोरी पुत्र इकलास निवासी गली नंबर 11 श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता – रईस उर्फ बिल्लोरी पुत्र इकलास निवासी गली नंबर 11 श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। बरामदगी –अभियुक्त के कब्जे से 55.90 ग्राम पीली धातु के जेवरात 26 नग व घटना मे प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद।