Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
Ambedhkat Nagae New : आकाशीय बिजली का टूटा कहर,दो भैंस एक महिला की मौत एक गंभीर रूप से घायल

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले मे
बारिश से इंद्र देवता ने राहत दी तो आकाशीय बिजली से कहर ढाया।आकाशीय बिजली गिरने से जहां सेमरा निवासिनी निर्मला उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई ।और वहीं धान के खेत में साथ काम कर रही सरोजा लग भग आयु 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई।ग्रामसभा चिलवनिया निवासी रामजन्म पुत्र अयोध्या की एक भैंस और एक चार साल की पडिया आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दम तोड़ दी।घटना की सूचना मिलने के महज पंद्रह मिनट के अंदर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल धर्मेंद्र सिंह ने पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए तत्काल अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दिया।ताकि समय पर किसान को सहायता मिल सके।बिजली की चपेट में आई चार साल की पडिया गर्भवती थी।