मेरठ न्यूज: हाडकपाऊ ठंड ने ली अज्ञात बुजुर्ग की जान

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में आज दिनांक 18 जनवरी 2021 को आशीष कुमार पुत्र श्री श्याम सुंदर शर्मा आनंदपुरी रेलवे रोड ने थाने पर आकर सूचना दी। कि मेरी दुकान आनंदपुरी कांपलेक्स ईदगाह रोड पर एक व्यक्ति काफी दुर्बल वह कमजोर व बीमार हालत में जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष रात्रि को अक्सर दुकान के सामने सोता था। जिसका नाम पता अज्ञात है।आज सुबह मृत अवस्था में लेटा हुआ मिला है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष इंद्रपाल जी व एसआई राहुल कुमार फोर्स के साथ मौके पर आए। और मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए। मृतक व्यक्ति के बारे में जानकारी ली गई तो कोई नाम पता नहीं बता सका। मृतक के शरीर को उलट पलट कर देखा तो शरीर पर कोई चोट नहीं है। तथा देखने से मुस्लिम प्रतीत हो रहा है। पंचायतनामा भरकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसी कारणवश प्रशासन द्वारा बेसहारा लोगों के लिए पुलिस द्वारा समय समय पर गरीब लोगो की मदद के लिए आगे आ रही है। कभी कपड़े बाटती है और कभी खाने का सामान।