मेरठ न्यूज: महिलाओं व बेटियों के लिए निशुल्क चिकित्सा कार्ड की व्यवस्था

संवाददाता: मनीष गुप्ता
कल 11:00 बजे 4 दिसंबर को गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति की ओर से गोडविन पैटोल पंप के बराबर में ग्राम रामपुर पावटी में हेल्थ कार्ड कैंप का आयोजन होने जा रहा है आप लोगों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला व बेटियां पहुंचकर इस मौके का लाभ उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति से जोड़ने की कृपा करें।
जिसमें 15 साल से लेकर 35 साल तक की महिलाओं व बेटियों के लिए निशुल्क कार्ड की व्यवस्था की गई। महिला व बेटिया जिससे प्राइवेट व सरकारी हॉस्पिटल में अपना इलाज करा सकती है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर महिला व बेटियों ने इस मौके का लाभ उठाया और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया सभी ने गुरु गौरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति की प्रसन्सा की ओर कहा गुरु गौरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति हमेशा समाज हित के काम करती रहतीं है।