संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी थाना मुण्डाली के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 16 जुलाई को थाना मुण्डाली पुलिस व जनता की मदद से ग्राम इलाहाबाद की मढैया से एक रास भैंसा को चोरी कर ले जा रहे शातिर चोरों पर मुआवजा संख्या 560/20 धारा 3/5/8 गौवध थाना खरखौदा मेरठ 283/21 धारा 379/411 भादवि अकील पुत्र महरइलाही निवासी अजराडा थाना मुण्डाली मेरठ,
मुआवजा संख्या 283/21 धारा 379/411 भादवि पवन पुत्र हरपाल सिंह निवासी अजराडा थाना मुण्डाली मेरठ,
मुआवजा संख्या 283/21 धारा 379/411 भादवि गौरव पुत्र नन्द किशोर निवासी अजराडा थाना मुण्डाली जिला मेरठ,
मुआवजा संख्या 283/21 धारा 379/411 भादवि सलमुददीन उर्फ सलमो पुत्र सरदार खाँ निवासी अजराडा थाना मुण्डाली मेरठ को मय भैंसा के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण शातिर किस्म का अपराधी हैं । जिनको जेल भेजा गया है। थाना मुण्डाली द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। कि सभी अपराधियों खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तांकि इनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करके इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए इनको जेल भेजा जा सके। जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके। कि भारत देश को अपराध मुक्त देश बनाया जा सके।