Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
मेरठ न्यूज: लापता बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
थाना दौराला पर ग्राम अझौता निवासी ललित सैनी ने सूचना दी कि ग्राम अझौता से युवराज पुत्र स्वर्गीय जयवीर सैनी उम्र करीब 5 वर्ष व कु0 बुल बुल पुत्री ललित कुमार सैनी उम्र 4 वर्ष निवासी गण अझौता थाना दौराला मेरठ घर से खेलते हुए गुम हो गए है। जिनको परिजनो ने काफी तलाश किया किन्तु नही मिले।
सूचना पर थाना दौराला पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए तलाश कर महज 02 घण्टे मे बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही से परिजनो एवं ग्राम वासियों मे काफी हर्ष है एवं जनता द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशांसा की जा रही है। बच्चो को बरामद करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सलीम अहमद, वीर सिंह, अनुज कुमार थाना दौराला मेरठ शामिल थे।