मेरठ न्यूज़ : नियमो की उड़ाई धज्जियां। पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

संवाददाता : रेनू
सरकार कद्वारा दिये गये आदेशानुसार मेरठ प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए। विशेष चैकिंग अभियान चला रखा है। मेरठ जिले में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण और सभी क्षेत्राधिकारीयों के आदेशानुसार अनलॉक होने के दौरान भी अनुपालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चला रखा हैं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत साकेत रोड़ पर वाहनों की जबरदस्त चेकिंग अभियान जारी किया गया।
थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक व उनकी पुलिस टीम ने जगह – जगह टीम बनाकर चेकिंग अभियान चला रखा है । थाना सदर बाजार पुलिस ने यह भी बताया कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क पहने दिखाई देता है। उनका चालान भी काटा गया है। और दुबारा ऐसी गलती दोहराने पर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सरकार के आदेशानुसार प्रशासन ने सख्ती के साथ यह भी कहा कि जो व्यक्ति घर से बिना मास्क लगाये निकलेगा उसके खिलाफ सख्ती से विशेष कानूनी करवाई भी की जायेगी। और बिना बजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कु जायेगी ।अब किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा। जिसमे जनता को विशेष रूप से सलाह दी गई है कि आप घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहने।
बिना किसी कार्य के बाहर न घूमे व दो से ज्यादा लोग एक साथ ना खड़े हो, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखे और हाथो को बार बार साबुन से साफ करें। और आपस में दो गज की दूरी बनाए रखे।