Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

Meerut News: कोरोना व महंगाई के बाद भी मार्केट में दिखी चहल पहल,  झाडू, वाहनो, व लक्ष्मी गणेश जी की खुब हुई खरीदारी ।

संवाददाता मनीष गुप्ता

मेरठ शहर मे कोरोना के सभी नियमो के बावजूद धनतेरस व छोटी दिपावली पर बृहस्पतिवार को बाजार पुरे जोर शोर पर रहा। खरीदारी के लिए बाजार मे उमड़ी भीड़। काफी चहल पहल व रौनक के बाद बाजार मे लौटी रोनक। किसी ने आभूषण तो किसी ने बर्तन व लक्ष्मी गणेश की खुब खरीदारी की। शहर मे धनतेरस व छोटी दिपावली के अवसर पर सबसे ज्यादा खरीदारी लक्ष्मी गणेश जी व झाड़ू की हुई। शहर मे दोपहिया वहानो व कार के शोरूम पर भी काफी भीड़ रही।

Meerut News: Even after Corona and inflation, there was a lot of chahal initiative, sweep, vehicles, and Lakshmi Ganesh ji's shopping.

शहर मे लोगो ने सोना चांदी की भी खूब खरीदारी की। दिपावली के शुभ अवसर पर रोशनी से जगमगाता आबुलेन बाजार। और बावजूद इसके प्रशासन ने जगह जगह पुलिस की ड्यूटी लगा कर। जनता की सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी चिंतित रहा। और जनता को आने जाने मे परेशानी न हो। इस लिए शहर मे जाम नही लगने दिया। और असामाजिक तत्वो पर विशेष निगरानी रखी। जिससे की वो किसी घटना को अंजाम न दे सके।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स