Meerut News: Dirty water filled in front of the houses and the wall of the park in dilapidated condition.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
शहर के अंदर बहुत सी छोटी छोटी और बड़ी बड़ी कोलोनिया बनी हुई है। कही सीवर लाइन डाली गई है। कही पर नही डाली गई है। कॉलोनियों की नालियों को रोड के मुख्य नालों से जोड़ रखा है। लेकिन यह नाले पूरी तरह से चोक हुए पड़े है। जिस कारण गंदा पानी आगे नही जा पाता है। और वही सड़ता रहता है। और इसी कारण घरों से निकलने वाला गंदा घर के बाहर ही नालियों में रुक जाता है। और वही सड़ता रहता है। जिस कारण जानलेवा मच्छर पैदा होने लगते हैं। और नई नई बीमारियां जन्म लेने लगती हैं। यह जानलेवा बीमारियां घर के बाहर खेलने वाले बच्चो को बहुत जल्दी अपने शिकंजे में जकड़ लेती है। और छोटे छोटे बच्चे जल्दी बीमार हो जाते हैं। नगर निगम इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। यह नालिया घरों के सामने और पार्क की दीवार के बराबर से निकलती है। जिस पार्क में खेलने के लिए छोटे बच्चे आते जाते रहते हैं। वही दूसरी ओर पार्क की दीवार जर्जर हालत में हो रही है। पार्क के अंदर बड़ी घास का पैदा होना भी इन बच्चो के लिए हानिकारक है। क्योंकि बड़ी घास में भी मच्छर बहुत ज्यादा और बहुत जल्दी पनपते है। जिसकी तरफ नगर निगम और पार्षद जी को जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए।