मेरठ न्यूज: वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी के संरक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक थाना रोहटा के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा कई मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्त को विशेष अभियान के दौरान थाना पुलिस ने अभियुक्त अंकित पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम डालम पुर थाना रोहटा मेरठ पर मुकदमा अपराध संख्या 61/2021 धारा 498A,323,504,304B आईपीसी और 3/4 डीपी एक्ट मे वांछित चल रहा था।
जिसे आज रोहता पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास के चलते अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद वंचित चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए विशेष रूप से गुप्त अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस हिरासत में अभियुक्त अंकित
ताकि इन वंचित अपराधियो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको जेल भेजा जा सके।