Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
Meerut News: कोरोना कम हुआ है, पर खत्म नही: प्रबंधक शगुन सागवान

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर मे पी एल शर्मा रोड़ पर कचहरी पुल के पास शगुन सागवान जी का व्रनदा एकेडमी के नाम से कोचिंग है। आज कोचिंग संस्थान के प्रबंधक जी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके यहा कोविड 19 के चलते साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । उन्होंने सभी को दो मीटर की दूरी पर बैठने के लिए कहा है । और सभी को अपनी अपनी सुविधा की चीजो को लाने के लिए कहा है जैसे – पानी की बोतल, खाने का समान, दस्ताने मास्क आदि । ताकि कोई एक दूसरे की चीजो का इस्तेमाल न कर सके। वह सरकार द्वारा सभी नियमो का पालन कर रहे है। और बच्चो को भी बाहर जाकर सभी नियमो का पालन करने की हिदायत दी। ताकि कोरोना से खुद का और दूसरो का बचाव किया जा सके।