Breaking Newsउतरप्रदेश
मेरठ न्यूज: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छाया कोहरा

संवादाता मनीष गुप्ताप : श्चिमी उत्तर प्रदेश में छाया भयानक कोहरा। बावजूद इसके रोज मरा की जरूरत को पूरा करने के लिए कड़ाके की ठंड में भी अपने कार्य में लगे हुए हैं। इसी के साथ घने कोहरे में जनता की सुरक्षा हेतु प्रशासन भी घने कोहरे में पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं।
वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने भी अपना मोर्चा संभाल रखा है। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बताया कि घने कोहरा होने के कारण सुबह से ही अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। ताकि दोपहिया वाहन व चौपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वाले व्यक्तियों को कोई परेशानी न हो। ट्रैफिक पुलिस द्वारा पब्लिक को निर्देश भी दिए गए हैं कि वाहन को तेज गति से न चलाए।