मेरठ न्यूज: बेसिक लाईफ सपोर्ट प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन

संवाददाता: मनीष गुप्ता
04 अगस्त 2022 को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल “बोन एंड ज्वाइंट डे” मनाया जाता है । इस अवसर पर यूपी आर्थोपैडिक एसोसिएशन द्वारा 01 अगस्त, 2022 से 07 अगस्त तक “अर्थ वन सेव वन” थीम पर सड़क दुर्घटना आपदा प्रबन्धन, हृदयघात एवं अन्य किसी चिकित्सीय आकस्मिकता के दौरान पुलिस कर्मियों एवं जनता हेतु “बेसिक लाईफ सपोर्ट” का प्रशिक्षण आयोजित कराये जाने एवं फर्स्ट रेस्पान्डर होने के नाते पुलिस कर्मियों का “बेसिक लाईफ सपोर्ट” में प्रशिक्षित होने के सम्बन्ध में आज 01 अगस्त 2022 को पुलिस लाईन्स स्थित सभागार में “बेसिक लाईफ सपोर्ट” प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें जनपद के थाना, यूपी-112, यातायात पुलिस, जी0आर0पी0, फायर सर्विस, परिवहन शाखा एवं पुलिस लाईन में नियुक्त कर्मचारीगण उक्त कार्यशाला में सम्मिलित हुए।
कार्यशाला में आर्थोपैडिक एसोसिएशन की ओर से जनपद मेरठ से नामित डा0 ज्ञानेश्वर टौंक एवं डा0 रविन्द्र सिंह द्वारा पुलिस कर्मियों को सड़क दुर्घटना आपदा प्रबन्धन, हृदयघात एवं अन्य किसी चिकित्सीय आकस्मिकता आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला का समापन 07 अगस्त 2022 को किया जायेगा। कार्यशाला से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें श्री मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा पूर्ण कराई गई।