Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: मोटरसाईकिल चोरी की घटना का सफल अनवारण करते हुये शातिर चोर को किया गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में 04 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देशन में थाना मवाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 अप्रैल को कस्बा मवाना में लालाजी फार्म हाऊस मवाना मेरठ रोड के सामने से मोटरसाईकिल स्पलेन्डर नंबर DL 3SC B 0779 रंग काला जिसका चैसिस नम्बर MBLHA10ADB9E18233 इन्जन नम्बर HA10EHB9E21359 चोरी हो गयी थी जिसके समबन्ध में थाना मवाना पर मुकदमा अपराध संख्या 135/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त मोटरसाईकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त शकील उर्फ शकी पुत्र साबिर निवासी चौधरीपुरा मोहल्ला तिहाई कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ को चोरी की मोटरसाईकिल व एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त शकील उर्फ शकी उपरोक्त का साथी साजिद पुत्र कलुवा निवासी चौधरीपुरा मोहल्ला तिहाई कस्बा व थाना मवाना जनपद मेऱठ मौके से फरार हो गया। अभियुक्त शकील उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 136/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः- शकील उर्फ शकी पुत्र साबिर निवासी चौधरीपुरा मोहल्ला तिहाई कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ
उम्र करीब 19 वर्ष। बरामदगी का विवरणः- एक मोटरसाईकिल स्पलेन्डर नंबर DL 3SC B 0779 रंग काला व एक तंमचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर। आपराधिक इतिहासः
मुकदमा अपराध संख्या -135/21 धारा 379,411 भादवि। व मुकदमा अपराध संख्या -136/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम
फरार अभियुक्तः- साजिद पुत्र कलुवा निवासी चौधरीपुरा मोहल्ला तिहाई कस्बा व थाना मवाना जनपद मेऱठ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स