मेरठ न्यूज: एंटी रोमियो टीम द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
एंटी रोमियो टीम द्वारा समस्त थाना क्षेत्रो में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गयी। साथ ही कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत मार्केट में लोगों से अपील की गई। आज मेरठ जिले के सभी थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान मुख्य कारण भीड़ भाड़ वाले इलाके में जहा महिलाओं का बहुत आना जाना लगा रहता है। अक्सर भीड़ भाड़ वाले बाजार में कुछ असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं। बाजार की रौनक में महिलाएं हल्की सी लापरवाह हो जाती है। उनकी इस लापरवाही को लेकर ही कुछ असामाजिक तत्व छीना झपटी, लूटपाट, चोरी आदि जैसी घटना को अंजाम देते हैं। एंटी रोमियो टीम द्वारा ऐसे लोगो पर नजर रखते हुए। किसी घटना से पहले ही टीम द्वारा ऐसे लोगो को गिरफ्तार करने हेतु विशेष अभियान शुरू किया गया है। साथ ही एंटी रोमियो टीम फिलहाल में बीमारी को देखते हुए। जनता को जागरूक किया गया। जैसे डेंगू, कोविड, बुखार आदि बीमारियों से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया। आपस में दूरी बनाए रखने, मास्क पहने, हाथ पैर धोना आदि नियमो का पालन करने हेतु विशेष अभियान चला कर जनता से अपील की गई। एंटी रोमियो टीम द्वारा हॉस्पिटल में, पार्कों में, स्कूलों में जाकर टीम ने सभी को जागरूक किया। और विशेष रूप से बात मानने की अपील की गई।