Meerut News : व्यापारी को लूट के प्रयास के बाद गोली मारने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस मुठभेड़ मे एक घायल अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता : मनीष गुप्ता
अवगत कराना है कि आज दिनांक 20/11/2020 को थाना प्रभारी परीक्षितगढ मय पुलिस बल व एस ओ जी टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 383/2020 धारा 393/307 भादवि मे वांछित अभियुक्त गण 1. खुशनूर उर्फ नासिर पुत्र अचछू उर्फ फारूख निवासी ग्राम ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ। 2. फराईम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बहरोडा थाना किठौर जनपद मेरठ की तलाश मे टीम गठित कर योजना बद्ध तरीके से एक अभियान चलाया गया। जिसमे मुखबिर की सूचना पर अहमदपुरी नहर व बढला के बीच मन्दिर के पास नहर पटरी पर समय करीब 05:06 बजे पुलिस मुठभेड़ मे अभियुक्त खुशनूर उर्फ नासिर उपरोक्त के पैर मे गोली लगने से घायल गिरफ्तार व फराईम भागने मे सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त खुशनूर उपरोक्त द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि फराईम को उसके रिश्ते मे मामा आसिफ उर्फ मोटा पुत्र खलील निवासी ग्राम बहरोडा थाना किठौर जनपद मेरठ ने बताया था कि गुड व्यापारी सुनील गुप्ता जिन्हे हम गुड देते है। जो प्रतिदिन सुबह 07:00 बजे के करीब 10-12 लाख रुपये थैले मे लेकर अकेला आता है। और उसी से गुड़ वालो को नगद भुगतान करता है आसानी से लूटा जा सकता है। हम लोगो ने घटना से पांच दिन पहले रैकी की। फिर दिनांक 19/11/2020 को हम लोग घटना को अंजाम देने आऐ थे। लेकिन हम लोग लेट हो गये। तथा व्यापारी दुकान पर पहुंच चुका था । जिस कारण हम घटना को अंजाम नही दे पाए थे । फिर हम दिनांक 20/11/2020 को पुन: आये और व्यापारी से रूपयो से भरा थैला छीने की कोशिश की गई ।व्यापारी द्वारा विरोध करने पर उसे गोली मार दी । भीड भाड व परिवार जनो के आने पर हम भाग गये। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है । आवश्यक कारवाई की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण : घटना मे प्रयुक्त डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर
एक अदद तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर