संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मवाना के आदेशानसार थानाध्यक्ष जी के कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा दिनांक 18 जनवरी को ग्राम मवाना खुर्द में 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार करने के संबंध में थाना मवाना पर मु0अ0सं0 26/2020 अन्तर्गत धारा 376/452 भादवि व 3/4 पोक्सो अधि0 पंजीकृत किया गया। जिसमें थाना मवाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 19/01/2021 को अभियुक्त विनय उर्फ (छोटू) पुत्र गंगाशरण निवासी ग्राम मवाना खुर्द थाना मवाना जनपद मेरठ को सांधन पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । पुलिस की इस कार्यवाही की क्षेत्र की जनता ने खुले दिल से सराहना व प्रंशसा कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- विनय उर्फ (छोटू) पुत्र गंगाशरण उम्र करीब 35 वर्ष नि0 ग्राम मवाना खुर्द ग्राम मवाना खुर्द थाना मवाना मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1- श्री प्रेमचन्द शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना
2- व0उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह थाना मवाना
3- उ0नि0 श्री जगबीर सिंह थाना मवाना
4- का0 विकास कुमार थाना मवाना