मेरठ न्यूज: अभियुक्त को चाकू सहित किया गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट के आदेशानुसार नगर में हो रही अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अभियुक्त गनो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त सचिन पुत्र लकीराम निवासी मकान नंबर 190 सोफिपुर मजीद के पास थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना लालकुर्ती पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 50/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। थाना लालकुर्ती पुलिस के फैंटम पुलिस कर्मी संधिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग करते हुए रीगल सिनेमा पर पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि रुड़की रोड रीगल सिनेमा मोड़ के पास एक व्यक्ति चाकू लिए किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा है। तब फैंटम पुलिस द्वारा दबिश देकर अभियुक्त सचिन को पकड़ लिया। और तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में मनेंद्र सिंह व शशिकांत शर्मा शामिल थे।