मेरठ न्यूज: अवैध चाकू सहित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार अवैध शस्त्र रखने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के तहत व अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी मेडिकल के कुशल नेतृत्व में थाना मेडिकल पुलिस द्वारा मिमहेन्स अस्पताल रोड से अभियुक्त आदिल पुत्र अब्दुल करीम निवासी मौहल्ला भीतरकोट सिकन्दरावाद जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता मकान नंबर 201 सरिया विहार थाना जसौला दिल्ली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 चाकू नाजायज व चोरी की एक मोटर साइकिल रायल इन्फील्ड बुलट नंबर डीएल 10 एसवी 8189 बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध थाना मेडिकल पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास के चलते व अधिकारियों के आदेशानुसार पुलिस ने जगह जगह टीम बनाकर चेकिंग अभियान चला कर अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।