मेरठ न्यूज: अवैध मादक व शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट के आदेशानसार नगर में चलाए जा रहे सट्टा व अवैध रूप से चला रहे धंधे की रोकथाम हेतु नगर में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाडी, अवैध मादक पदार्थ व अवैध शस्त्र के अभियुक्त गण नईम पुत्र हबीब निवासी मकान नंबर 227 पटेल नगर निकट जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ व मानस भटाचार्य पुत्र गोपिका निवासी ग्राम सीचर थाना तारापुर जिला कचर गुवाहाटी असम हाल पता गली नंबर 04 देवपुरी थाना रेलवे रोड मेरठ को गिरफ्तार किया गया। फरार अभियुक्त अर्जुन पो पुत्र राधेश्याम निवासी देवपुरी रेलवे रोड मेरठ। घटना का विवरण जब थाना लालकुर्ती के उपनिरीक्षक गोपाल चौहान पुलिस टीम के साथ संधिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग करते हुए नाला रोड पीर के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुछ व्यक्ति अवैध सट्टे की खाई बाडी कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुच कर नईम पुत्र हबीब व मानस भटाचर्या पुत्र गोपिका को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
व्यक्तियों से सट्टे का पर्चा, मादक पदार्थ व चाकू बरामद किया गया। बरामदगी का विवरण:- 190 ग्राम चरस, सट्टे का पर्चा, पेंसिल, गत्ता, मोबाइल, 3400 रुपए, दो चाकू बरामद किए गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में गोपाल चौहान, इरशाद अहमद, ब्रह्मजीत व मनेंद्र सिंह शामिल थे।