मेरठ न्यूज: चाइनीज मांझे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के आदेशानुसार क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया गया। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा 14 जून को चाइनीज मांझा की बरामदगी के अभियान के दौरान थाना कोतवाली पुलिस जनपद मेरठ द्वारा एजाज पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी मकान नंबर 227 मोहल्ला शाहपीर गेट थाना कोतवाली मेरठ उम्र करीब 50 वर्ष को 15 चकरी (कोन) चाइनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया गया है जिस संबंध में थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 104/21 धारा 188 पंजीकृत किया गया।
तथा मोहम्मद इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र मोहम्मद बशीर खान निवासी मकान नंबर 78 गुदरी बाजार थाना कोतवाली जनपद मेरठ उम्र 50 वर्ष को 16 चकरी (कौन) व एक डिब्बा अंटी(धागा) बड़ा व चार छोटे डिब्बे अंटी चाइनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया। गया जिस संबंध में थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 105/21 धारा 188 पंजीकृत किया गया। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार पुलिस ने जगह जगह टीम बनाकर गैर कानूनी तरीके से चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले और भी व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।