Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: 820 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 09 अगस्त को थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा देशी शराब के ठेके के पास निकट भूमिया पुल से मुखबिर की सूचना पर शातिर अभियुक्त श्याम उर्फ मुकेश पुत्र ईश्वर निवासी मकान नंबर 806 लक्ष्मणपुरी थाना ब्रहमपुरी मेरठ को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से 820 ग्राम गांजा बरामद किया गया ।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना ब्रहमपुरी पर अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है। अभियुक्त का नाम पता श्याम उर्फ मुकेश पुत्र ईश्वर निवासी मकान नंबर 806 लक्ष्मणपुरी थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।बरामदगी का विवरण 820 ग्राम गांजा नाजायज।