Meerut News: : बेगमपुल से बागपत अड़ड़े के बीच ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान।

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर मे आज सुबह से ही एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी ने यातायात माह यातायात के नियमो को लेकर विशेष अभियान चलाया। इसी के साथ ट्रैफिक पुलिस के टी एस आई अमित कुमार जी के नेतृत्व मे वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। अमित कुमार जी से बात की तो उन्होंने बताया कि आज उन्होंने लगभग 28 चालान काटे। और 3 आटो भी सीज किए। और बाकी चालान जैसे – नो पार्किंग, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्मेट के बिना नजर आए, यातायात के नियमो का उल्लंघन, प्रदुषण, रोंग साइट वाहन लाना आदि। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उन्होंने वाहन चला रहे लोगो को हिदायत दी कि हेल्मेट और मास्क पहन कर घर से निकले। एसपी ट्रैफिक पुलिस जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी के आदेश पर लालकुतीॅ चौराहे पर बैरिकेडिंग लगा कर यातायात को सुचारू रूप से संचालन किया गया। जिसका कारण यह था कि वहा पर आटो चालक और बैट्री वाली रिक्शा चालक बीच रोड पर ही वाहन खड़ा न कर सके। और जनता को यातायात के नियमो का पालन करने के लिए प्रशासन ने जागरूक भी किया।