मेरठ न्यूज: पशुओ के ट्रको से अवैध वसूली करने वाले 05 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में 22 अक्टूबर को अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा पशुओ से भरे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले 05 शातिर अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया जो हाईवे पर पशुओ के ट्रको/गाडियो के चालको /व्यापारियो से डरा धमकाकर अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किये गये है।
थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा 22 अक्टूबर को समय 00:30 बजे थाना टी0पी0 नगर मेरठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सुचना पर सुशान्त सिटी कट वेदव्यासपुरी से पशुओ के ट्रको से अवैध वसूली करने वाले से 05 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता रिजवान पुत्र इस्लाम निवासी 60 फुटा ईदगाह कालोनी श्यामनगर रोड थाना लिसाडी गेट अस्थायी पता मौहल्ला चौक कस्बा व थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर, कपिल उर्फ आदित्य पुत्र कंवरसिंह निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर मेरठ, बाली उर्फ ललित पुत्र महेश निवासी जुर्रानपुर थाना परतापुर मेरठ, विपिनपाल पुत्र रनवीर सिंह निवासी इन्द्रापुरम थाना परतापुर मेरठ, चिकू पुत्र जयप्रकाश निवासी सैक्टर 4 शताब्दीनगर थाना परतापुर मेरठ। फरार अभियुक्तगण का नाम व पता आशुतोष(नेताजी) पुत्र नामालूम हाल निवासी किराये का मकान गंगानगर थाना गंगानगर मेरठ, अक्षय भडाना पुत्र शीशपाल निवासी जुर्रानपुर थाना परतापुर मेरठ, कांस्टेबल राहुल हाल तैनात चौकी वेदव्यासपुरी थाना टीपीनगर मेरठ, कांस्टेबल संदीप नागर हाल तैनात चौकी वेदव्यासपुरी थाना टीपी नगर,मेरठ। बरामदगी का विवरण अवैध वसूली के 10,040 रू, एक फोन सैमसंग जिसमे सिम नंबर 9719591122, वीवो चेरी कलर जिसमे सिम नंबर 9068719455, जियो रंग काला की पैड, फोन जीवेल रंग काला की पैड, एक फोन सैमसंग कम्पनी जिसमे सिम नंबर 9395259315, एक फोन नीला कलर जिसमे सिम नंबर 8126422450, कार अल्टो नंबर – यूपी 15 एबी 1435, कार स्विफ्ट नंबर यूपी 15 सीयू 2832