मेरठ न्यूज: 42 वर्षीय महिला की जीवनदान संस्था ने बचाई जान।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
42 वर्षीय अनिता रोहटा रोड पर एडमिट अनिता जी की अचानक तबियत बिगड़ गई। तो तुरंत अनिता जी को परिवार वालो ने दर्शन हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया। कई दिनों से चल रहा था बुखार डॉक्टर ने चैकअप किया तो पता चला जी अनिता जी के शरीर मे ब्लड प्लेटलेट की कमी हो गई है। तो डॉक्टर ने उनको तुरंत प्लेटलेट की डिमांड लिखी अनिता जी का ब्लड ग्रुप ओ0 पॉजिटिव था। तभी बबलू जी ने तुरंत जीवनदान फाउंडेशन संस्था के सचिव राहुल प्रजापति जी को कॉल की सूचना मिलते ही तुरंत राहुल प्रजापति जी ने तुरंत रीता ब्लड बैंक कॉल की ओर वहाँ से अनिता जी के लिए 2 यूनिट ब्लड प्लेटलेट दिलाकर सहयोग किया। हमारा एक ही लक्ष्य है। कि मेरठ में कही भी किसी की भी ब्लड के अभाव से किसी का भी जीवन नही जाने देंगे सभी साथी मिलकर प्रयास कर रहे है कि मेरठ में किसी के भी मनुष्य की जान न जाने पाए। सभी साथियो से निवेदन है कि आप सभी एक दूसरे का सहयोग करो। अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। सचिव जी को सैलूट।