संवाददाता : रेनू
मेटर जिले कि कई क्षेत्रों में मेन सडकों पर सीवरेज के मेन गहरे होल छोड़ देते हैं ।जो आम जनता को बहुत परेशान करता है। थाना गंगा नगर के अंतगर्त गंगा नगर को जाने वाली सड़क पर पिछले कई महीनों से 20 फुट गहरा होल खुला छोडने के कारण राहगीरों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो मौत को बुलावा दे रहा है ओर तो ओर इस में पानी भी भरा हुआ है अगर कोई भी इस होल के अंदर गिर गया तो बचने की तो उम्मीद ही नहीं है। सड़क के पास गहरा गड्ढा के कारण आने – जाने वाले राहगीरों को कठिनाई हो रही है। परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन नगर निगम द्वारा आज तक इस गहरे होल के कार्य को अभी तक भी पूरा नहीं किया गया है इस होल को सही नहीं करवाने के कारण दिनों दिन अधिक दुर्घटनाए हो चुकी हैं। पता नही और कितनी होगी। कयोंकि रात को राहगीरों को यह होल दिखाई नहीं देता जिस कारण बहुत बड़ी दुर्घटना होने अनिवार्य है सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग है कि इस गहरे होल को सही करवाकर राहगीरों को राहत पहुंचाई जाए।