Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: आपदा मे 112-यूपी की पहल

संवाददाता: रेनू

मेरठ जिले में संक्रमण और कालाबाजारी के प्रति पीआरवी से कर रहे हैं जागरूक। मेरठ जिले मे 1 अप्रैल से अब तक 1381 जरूरतमंदों को पहुंचायी सहायता। वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं 112 यूपी द्वारा लगातार जनमानस को आपात सहायता प्रदान की जा रही है I वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को रोकने एवं आवश्यक वस्तुओं जैसे आक्सीजन सिलेंडर, जीवन रक्षक दवाये इत्यादि की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस व 112 यूपी द्वारा कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक-112 यूपी, श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देश के क्रम मे प्रदेश के सभी जनपदो को प्रचार-प्रसार हेतु 112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा धन आवंटित किया गया है।आवंटित अनुदान के क्रम में 30 होर्डिंग, 1800 पोस्टर छपवाकर विभिन्न स्थानों पर लगाकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। साथ ही 112 यूपी द्वारा उपलब्ध कराये गए ऑडियो जिंगल मेरठ जिले मे संचालित 90 पीआरवी मे लगे पीए सिस्टम के माध्यम से गाँव, कस्बों और शहरी इलाकों मे नागरिकों को कोरोना संक्रमण के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। आपदा की इस घड़ी मे 112 यूपी लगातार जरुरतमन्द लोगों तक आपात सहायता के साथ कानून-व्यवस्था संभालने का कार्य कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन मे 1 अप्रैल से अब तक मेरठ जिले मे 1381जरुरतमन्द लोगों तक 112 यूपी की पीआरवी ने सहायता पहुंचायी है। लॉक डाउन के दौरान पीआरवी कर्मियों द्वारा गंभीर मरीजों को दवाई आदि पहुँचने का कार्य भी किया जा रहा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स