मेरठ न्यूज: 03 वांरटियो को थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तो एवं वारंटियो की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना टी0पी0नगर मेरठ पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गण विकास पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी शिवपुरम आई0टी0आई0 के पास थाना टीपीनगर मेरठ सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 1231/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ व बिरजू पुत्र मुन्शी निवासी शिवपुरम थाना टीपीनगर मेरठ सम्बन्धित वाद संख्या 1070/2019 मुकदमा अपराध संख्या 468/2015 धारा 420 भादवि व 60/62 आबकारी अधिनियम चालानी थाना टीपीनगर मेरठ व वेदप्रकाश पुत्र टीकाराम निवासी संजय कालोनी थाना टीपीनगर मेरठ सम्बन्धित वाद संख्या 11693/2019 मुकदमा अपराध संख्या 509/2016 धारा 279,304ए,427 भादवि चालानी थाना टीपीनगर मेरठ को गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र में जगह जगह टीम बनाकर चेकिंग अभियान चला कर वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है।