मेरठ न्यूज: अन्तर्जनपदीय लूट करने वाले गिरोह के 03 सदस्य लूट के माल के साथ गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 10 अगस्त को वादी रामानन्द पुत्र श्याम सिह निवासी जिठौली थाना भावनपुर मेरठ की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 296/2021 धारा 392 बाबत वादी के भाई मामचन्द व पत्नी किरण व वादी की पत्नी सुषमा को मैडिकल कालेज मेरठ से दवाई दिलाकर वापस घर जाते समय गोल्फ लाईव कॉलोनी के पास पहुंचने पर पीछे से सफेद अपाचे पर सवार दो लडको द्वारा पीछे से झपट्टा मारकर वादी की पत्नी का बायें कान का कुण्डल छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध मे पंजीकृत किया गया था। घटना के क्रम में थाना भावनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर काली नदी के पास गढ रोड़ पर चैकिंग के दौरान तीन बदमाश मोनू उर्फ नौशाद पुत्र कलुआ निवासी ग्राम कायस्थ बड्ढा थाना किठौर जिला मेरठ, साजिद पुत्र जाकिर निवासी ग्राम कायस्थ बड्ढा थाना किठौर जिला मेरठ, आरिफ पुत्र उमर मौहम्मद निवासी ग्राम कायस्थ बड्ढा थाना किठौर जिला मेरठ, को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से लूटे गए कुण्डल एवं अन्य घटनाओ से सम्बन्धित 09 कुण्डल, नगद 3500/- रूपये व एक तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ का विवरण अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग अपने गैग लीडर नन्हे उर्फ नूर मौहम्मद पुत्र मोमीन निवासी ग्राम कायस्थ बड्ढा थाना किठौर जिला मेरठ, के साथ मिलकर लूटपाट कर धन कमाने की योजना बनाकर मोटरसाइकिल पर दो- दो व्यक्ति सवार होकर सुबह ही निकल जाते है तथा अलग अलग थाना क्षेत्र व पड़ोस के जिलो मे जाकर राह चलती महिलाओ को अकेला देखकर कान के कुण्डल, गले मे पडी चैन को झपट्टा मारकर छीनकर भाग जाते है। जिन्होने अन्दर जनपद मे 10 अगस्त को ग्राम हसनपुर से पहले गोल्फ लाईफ कलोनी के पास मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति के साथ जा रही दो महिलाओ में से एक महिला के कान से एक कुण्डल झपट्टा मारकर छीना था। 23 जुलाई को थाना नौचन्दी क्षेत्र मे मैडविन अस्पताल के सामने गढ रोड पर एक महिला के कान से पीछे बैठे आरिफ ने झपट्टा मारकर एक कुण्डल छीना था। 10 अगस्त को सायं के समय करीब 03:15 बजे थाना सरूरपुर क्षेत्र मे ग्राम हर्रा के पास मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति के साथ जा रही महिला के कान से छपट्टा मारकर एक कुण्डल छीन लिया था। 13 जुलाई को ग्राम निलोहा थाना मवाना मे एक घर की दीवार फाँदकर अन्दर सो रही महिला के दोनो कानो से कुण्डल छीने गये थे व 02 अगस्त को थाना परतापुर क्षेत्र मे आटो टायर शोरूम के झपट्टा मारकर राह चलती एक महिला के कान से एक कुण्डल छीना था। इन अभियुक्तगणों के द्वारा गैर अन्तर्जनपदीय मे लूट की घटना थाना स्याना जिला बुलन्दशहर मे भी की थी। 11 अगस्त को थाना गढमुकत्तेशवर जिला हापुड मे अल्लापुर टोल प्लाजा के पास से एक चैन व दो कुण्डल छीने थे। अभियुक्तगण द्वारा अन्तर्जनपदीय व पडौस के जनपदो मे लूट की वारदातो को करना स्वीकार किया है। जिनसे उक्त घटनाओ का माल बरामद किया गया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे अपराधी है जिन्होने विभिन्न थाना क्षेत्रों व अन्य जनपदों में भी लूट की दर्जनो घटना को स्वीकार किया है। अभियुक्तगण लूट करने में सफेद रंग की अपाचे बाईक का इस्तेमाल करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पता
मोनू उर्फ नौशाद पुत्र कलुआ निवासी ग्राम कायस्थ बड्डा थाना किठौर जिला मेरठ, आरिफ पुत्र उमर मौहम्मद निवासी ग्राम कायस्थ बड्डा थाना किठौर जिला मेरठ, साजिद पुत्र जाकिर निवासी ग्राम कायस्थ बड्ढा थाना किठौर जिला मेरठ। फरार अभियुक्त का नाम व पता नन्हे उर्फ नूर मौहम्मद पुत्र मोमीन निवासी ग्राम कायस्थ बड्डा थाना किठौर जनपद मेरठ। बरामदगी का विवरण एक तंमचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, 10 कुण्डल (पीली धातु), 3500/- रूपये नगद, एक मोटरसाइकिल अपाचे नंबर यूपी 15 एन 7170 शीज शुदा।