Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: 03 बदमाश गिरफ्तार जिनसे घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद एवं होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद।

संवाददाता: रेनू

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी मेरठ के पर्यवेक्षण मे मेजर ध्यानचन्द नगर में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई। कोयला व्यापारी अरूण कुमार जैन निवासी- 94 पंजाबीपुरा थाना टी0पी0नगर मेरठ की हत्या की घटना के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना ब्रहमपुरी मेरठ एवं प्रभारी एसओजी वरूण कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। जिसके द्वारा अथक प्रयास से उक्त घटना की वारदात को अंजाम देने वाले 02 बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल व कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण कृष्ण कुमार जिन्दल व अर्पित शर्मा ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों ने अरूण कुमार जैन के पुत्र आयुष जैन के कहने पर अरूण जैन की हत्या की है क्योंकि आयुष जैन किसी लड़की से प्यार करता था तथा पिता अरूण जैन उसकी शादी कहीं और कराना चाहते थे, इस कारण आयुष जैन ने हमसे अपने पिता की हत्या करने के लिये कहा था । इस पर हमने अरूण जैन जब अपने आफिस पर मौजूद थे उस समय गोली मारकर उनकी हत्या कर दी, उस समय अरूण जैन की कुर्सी के बराबर में आयुष जैन भी मौजूद था । विवेचना से मृतक अरूण कुमार जैन के पुत्र एवं वादी मुकदमा आयुष जैन भी उक्त घटना में सम्मिलित पाया गया है अतः आयुष जैन को भी गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया है । थाना ब्रहमपुरी पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से किये गये इस सराहनीय कार्य की जनता के द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण – 94 पंजाबीपुरा थाना टी0पी0नगर मेरठ निवासी कोयला व्यापारी अरूण कुमार जैन समय करीब 11:40 बजे अपने पुत्र आयुष जैन के साथ अपने कार्यालय ए-66 मेजर ध्यानचन्द नगर मेरठ में बैठकर अपना कार्य कर रहे थे तभी एक सफेद होंडा एक्टिवा स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्ति अरूण कुमार जैन के कार्यालय पर आये तथा गोली मारकर अरूण कुमार जैन की हत्या कर दी ,जिसके सम्बन्ध में मृतक के पुत्र आयुष जैन द्वारा थाना ब्रहमपुरी, मेरठ पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । इस घटना के कारण व्यापारी वर्ग में काफी रोष व्याप्त था । उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 व्यक्तियों को आला कत्ल तीन अवैध पिस्टल व जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा स्कूटी रंग सफेद के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणः- आयुष जैन पुत्र स्वर्गीय अरूण कुमार जैन निवासी- 94 पंजाबीपुरा थाना टी0पी0नगर मेरठ।, कृष्ण कुमार जिन्दल पुत्र अजीत सिहं मूल निवासी- ग्राम लालपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ हाल निवासी- 172/01 माधवपुरम सैक्टर 01 थाना ब्रहमपुरी मेरठ।, अर्पित शर्मा पुत्र श्री सुबोध कुमार शर्मा निवासी- ए-07 शताब्दीनगर दिल्ली रोड थाना परतापुर मेरठ।अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी का विवरणः-
तीन अवैध पिस्टल 32 बोर, 07 जिन्दा कारतूस 32 बोर।, घटना मे प्रयुक्त होंडा एक्टिवा स्कूटी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स