मेरठ न्यूज: थाना किठौर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौकश गिरफ्तार

मनीष गुप्ता मेरठ : जिले में 20 मार्च को प्रभारी निरीक्षक थाना किठौर मेरठ अपने पुलिस बल के साथ कायस्थबडढा पर चैकिंग कर रहे थे । चैकिंग के दौरान समय 09:12 बजे पुलिस द्वारा एक मोटर साईकिल सवार तीन युवको को रोकने का इशारा किया गया तो बाईक सवार तीनो अभियुक्त पुलिस पर फायरिंग करके कायस्थबडढा से खन्द्रावली की तरफ भागने लगे । पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया ।
मौके से दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मोटर साईकिल लेकर भागने में सफल हो गये । जिनकी कामबिंग जारी है । पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम मोमीन कुरैशी पुत्र रमजान कुरैशी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कायस्थबडढा थाना किठौर मेरठ बताया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी किठौर में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त एक शातिर किस्म का गौकश है, जिस पर जनपद के विभिन्न थानों पर कई अभियोग पंजीकृत है । थाना किठौर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
मोमीन कुरैशी पुत्र रमजान कुरैशी निवासी ग्राम कायस्थबडढा थाना किठौर मेरठ। बरामदगी का विवरणः- 01 तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।